तुमने गूगल मैप में भी पूरे के पूरे जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को बिंदु रेखा के रूप में दिखाकर उन्हें विवादित करार दिया।
2.
मसीही जीवन एक दौड़ के समान हैं जब हम पाप से मुड़ते है और नया जन्म पाते है तब हम इस दौड़ की शुरूवातकी बिंदु रेखा पर आते हैं तब एक मैराथॉन दौड़ शुरू होती है-हमारे जीवन के अंत तक की दौड़ं हम दौड़ते, और दौड़ते और दौड़ते चले जाते हैं और प्रतिदिन हम गंतव्य रेखा के नज़दीक और नज़दीक होते जाते हैं परंतु हमें दौड़ना छोड़ना नहीं चाहियें